Bajaj Pulsar NS160 भारत में सबसे पसंद किए जाने वाली बाइक में से एक है, पल्सर का नाम जहां भी आता है, लोगों की मन में एक ही ख्याल आता है रेसर बाइक इस बाइक के अंदर आपके बेहतरीन परफॉर्मेंस अच्छी माइलेज बेहतरीन लुक इन सभी का कंबीनेशन देखने को मिलेगा साथ ही इसकी कीमत इतनी है| कि हर कोई इसे आसानी से खरीद सकता है चलिए जानते हैं इस बेहतरीन रेसर बाइक के बारे में पूरी जानकारी जहां हम आपको इसकी कीमत से लेकर हर छोटी बड़ी जानकारियां देने वाले हैं|
पल्सर की एस सीरीज की स्पोर्ट बाइक प्रीमियम बाइक है,जिसे खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो स्टाइलिश के साथ-साथ पावर और माइलेज भी चाहते हैं NS 160 का मतलब है एक रेसर बाइक और इसका लुक एक स्ट्रीट फाइटर का टच देता है|
पावरफुल इंजन
Bajaj Pulsar NS160 रेसर बाइक के अंदर आपको 160 सीसी का मिल कोल्ड BS6 इंजन दिया गया है| जो करीब 17.2PS की पावर और 14.6 NM का डार्क जनरेट करता है यानी हर स्टार के साथ बाइक में थ्रिल भरपूर दिया गया|
सेफ्टी के लिए NS160 में डुएल डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एब्स दिया गया है, जो अचानक ब्रेकिंग के दौरान बाइक को कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे कोई दुर्घटना की संभावना नहीं हो सकती है|
स्पोर्टिंग डिजाइन सस्पेंस
इस रेसर बाइक का डिजाइन काफी शार्प और एग्रेसिव हैडलाइट्स मस्कुलर फ्यूल टैंक एग्जास्ट और ग्रेप रेल इसे एक रेसिंग बाइक का अच्छी तरीके से फूल देती हैं, जो आपको पल्सर बाइक के अंदर देखने को मिलेगा वहीं अगर इसकी सस्पेंस सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्स और रियल में मोनोसा सस्पेंस दिया गया है जो हर तरह के रास्ते में स्मूथ रीडिंग का आपको अनुभव प्रदान करेगा|
Bajaj Pulsar NS160 माइलेज
Bajaj Pulsar NS160 का माइलेज करीब 40 से 50KMPL का देती है, जिससे इस सेगमेंट की सबसे परफॉर्मेंस बाइक में से एक शानदार माना गया है अगर आप रोजाना इस्तेमाल के लिए इस बाइक का उपयोग कर सकते हैं जैसे मार्केट जाना कॉलेज जाना उन सभी जरूर को आसानी से पूरा कर सकते हैं इस माइलेज के साथ|
Bajaj Pulsar NS160 कीमत

Bajaj Pulsar NS160 इसकी कीमत भारत के लोगों को ध्यान में रखते हुए और नई युवाओं को ध्यान में रखते हुए रखी गई है, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,25,000 से शुरू होती है यह राज्य और RTO के अनुसार काम या ज्यादा देखने को मिल सकता है इसकी कीमत की पुष्टि करने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर जांच जरुर करें|
Bajaj Pulsar NS160 EMI
अगर एक बार में आप पूरी रकम नहीं देना चाहते हैं तो आप EMI का सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी पॉकेट पर काम खर्चा गिरेगा जैसे मान लीजिए 20,000 का डाउन पेमेंट करते हैं, तो शुरुआती EMI लगभग आपकी 3,000 से लेकर 3,500 प्रतिमा आएगी बैंक और फाइनेंस कंपनी के अनुसार 9% का सालाना ब्याज आपको लगेगा 12 से 36 महीने के लिए आप कोई एक EMI योजना चुन सकते हैं|
FAQ
क्या Bajaj Pulsar NS160 लंबी दूरी के लिए सही है?
हां इसका पावरफुल इंजन कंफर्टेबल सीट और बेहतर इंजन सस्पेंस इस लंबी राइट्स के लिए बिल्कुल सही बनता है|
Bajaj Pulsar NS160 मैं कितने गियर होते हैं?
इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जो स्मूथ शिफ्टिंग देता है|
क्या यह बाइक नए युवाओं के लिए सही है?
इसका एग्रेसिव लुक तेज एक्सीलरेशन और स्टाइलिश डिजाइन युवाओं को खूब पसंद आता है|
क्या इसे EMI पर खरीद सकते हैं?
हां इस बाइक को आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर आसानी से EMI कर सकते हैं|
Conclusions
Bajaj Pulsar NS160 हर उसे व्यक्ति के लिए परफेक्ट है जो एक सपोर्ट और दमदार भरोसेमंद बाइक जाता है, इसकी स्टाइलिश लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज इसे अपने सेगमेंट में दूसरों से अलग बनाती हैं|