जब भी भारत में नए युवा पीढ़ी के बीच स्पोर्ट बाइक की बात होती है, तो एक नाम सबसे पहले जुबान पर आता है| KTM 200 Duke यह बाइक नहीं सिर्फ एक मशीन नहीं बल्कि एक जुनून है| जो हर उसे राइडर्स के दिल के धड़कन है जो स्पीड और परफॉर्मेंस के दीवाने हैं, इस पोस्ट में हम जानेंगे आखिर क्यों KTM 200 Duke युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है यह सपोर्ट बाइक साथी में जानेंगे इसकी कीमत इसके फीचर्स इसके माइलेज इसकी टॉप स्पीड सभी जानकारी आपको मिलने वाली है|
डिजाइन और लुक्स
KTM 200 Duke की डिजाइन इस तरह की गई है, कि यह किसी भी एंगल से देखना बेहद ही शानदार लगते हैं इस बाइक का मस्कुलर फ्यूल टैंक स्लिप सीट और एलइडी हैडलाइट्स इसे और भी एक रेजिस्टिव और प्रीमियम लुक देती है| इसकी बॉडी लैंग्वेज बोलती है मैं स्पीड का राजा हूं अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं तो जरूर ही आपकी यह बाइक ड्रीम होगी आज हम आपको बताएंगे कैसे आप इसे ईएमआई के माध्यम से भी खरीद सकते हैं|
परफॉर्मेंस और इंजन
केटीएम की तरफ से आने वाली KTM 200 Duke मैं आपको 199cc का लिक्विड गोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है| जो करीब 25ps की पावर और 19.3nm का तर्क देता है यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है, जो राइडर्स को स्मूथ शिफ्टिंग का अनुभव देता है बाइक की परफॉर्मेंस शहर के ट्रैफिक से लेकर हाईवे रोड तक बेहतरीन रहती है इसका एक्सीलरेशन और थर्ड बेहद ही फुर्ती ली है|
इंजन और फ्यूल

जहां परफॉर्मेंस और इंजन की बात हो रही है, वहां माइलेज को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता KTM 200 Duke का माइलेज लगभग 35 से 40kmpl के बीच रहता है जो कि किसी इस सेगमेंट की परफॉर्मेंस बाइक के लिए अच्छी मानी जाती है|
KTM 200 Duke फीचर्स
हाई स्पीड और परफॉर्मेंस इस बाइक के अंदर आपको कई ऐसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो हाई परफार्मेंस वाली बाइक के अंदर देखने को मिलती है जैसे डिजिटल इक्विपमेंट कंट्रोल पूरी तरह से फूल डिजिटल है जो आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, जैसी ढेर सारी जानकारियां एक ही स्क्रीन पर देता है|
KTM 200 Duke कीमत
भारत में इस स्पोर्ट बाइक की कीमत एक शोरूम लगभग ₹1.96 लाख से शुरू होती है| यह कीमत बदलाव भी देखने को मिल सकता है आपके राज्य की अनुसार तो इसे खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर इसी कीमत की एक बार पुष्टि जरूर कर लें या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले|
KTM 200 Duke EMI
यदि आप इसका पूरा रकम एक बार में नहीं दे पाते हैं, तो आप इस बाइक को EMI सुविधा का इस्तेमाल करके ले सकते हैं, जैसे ₹20,000 का डाउन पेमेंट करके 9% सालाना ब्याज पर 36 महीने के लिए हर महीने की EMI ₹6,000 देकर इस बेहतरीन रेसर और सपोर्ट बाइक को अपना बना सकते हैं|
FAQ
KTM 200 Duke का माइलेज कितना है?
यह बाइक काउंटर पर 30 से 40KMPL का माइलेज देती है|
KTM 200 Duke लॉन्ग राइट्स के लिए सही है?
लेकिन सीट थोड़ी हार्ड है इसीलिए बहुत लंबी दूरी के लिए आरामदायक सेट कर लगवाने पड़ेगा आपको|
KTM 200 Duke की टॉप स्पीड क्या है?
इस टॉप स्पीड करीब 135 से 140 KMPH तक जाती है|
क्या इसके लिए EMI सुविधा दी गई है?
हां लगभग सभी बैंक को से आप इसे EMI पर खरीद सकते हैं|
इसकी सर्विसिंग कितनी महंगी है?
सामान्य तौर पर सर्विसिंग ₹1,000 से लेकर ₹1,500 में हो जाती है|
Conclusions
अगर आप ऐसी बाइक की तलाश में है जो दिखने में काफी एग्रेसिव हो और चलाने में बिल्कुल ही पावरफुल हो और स्टाइलिश भी लगे तो KTM 200 Duke आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है, यह बाइक गांव को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसका हर हिस्सा आपको सपोर्ट फूल देता है|